Next Story
Newszop

कडल इफ़ेक्ट क्या है, बच्चों को देखकर क्यों उमड़ता है इतना प्यार?

Send Push
Getty Images

मेरा बेटा जब हमारी बिल्ली के बच्चे को देखता है, तो उसका चेहरा खिल उठता है. वह उसे कसकर गले लगा लेता है.

हम भले ही उसे ऐसा न करने के लिए बार-बार मना करें, लेकिन हर बार उसका मन उसे देखते ही जकड़ने को करता है.

यह कोई शरारत नहीं है और न ही बिल्ली के बच्चे को चोट पहुँचाने का इरादा है. यह उसके प्यार का इज़हार करने का तरीका है.

प्यारी चीज़ों को कसकर गले लगाने की यह भावना सभी उम्र के लोगों में देखी जाती है.

मेरे साथ काम करने वाले 30 और 40 साल की उम्र के लोग भी इस बात से सहमत हैं. एक ने कहा, "जब भी मैं किसी बच्चे के गुलाबी, मोटे गाल देखता हूं, तो मन करता है उन्हें छूकर देखूं."

हाल ही में पिता बनने वाले एक सहकर्मी ने बताया कि उन्हें अपने बेटे को कसकर गले लगाने और उसके मोटे पैरों को 'काटने' का मन करता है.

मनोवैज्ञानिक इसे 'क्यूट एग्रेसन' कहते हैं. यह हमारे दिमाग के अत्यधिक प्यारेपन से निपटने के तरीक़े की दिलचस्प झलक मानी जाती है.

'क्यूट एग्रेसन' क्या है? image Getty Images

यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में सामाजिक मनोवैज्ञानिक लिसा ए. विलियम्स कहती हैं, "क्यूट एग्रेसन एक ऐसा तंत्र है, जिसके ज़रिए हम उन सकारात्मक भावनाओं के उफ़ान को संभालते हैं. हम इसे तब अनुभव करते हैं जब हम किसी अत्यधिक प्यारी चीज़ को देखते हैं."

इन तीव्र भावनाओं और एहसासों के पीछे कोई नुकसान पहुँचाने का इरादा नहीं होता है. अत्यधिक उमड़ती खुशी और स्नेह की भावनाओं को नियंत्रित और संतुलित करने का यह दिमाग का एक तरीका है.

यह भावनाएं अक्सर उस समय उमड़ती हैं जब हम किसी छोटे बच्चे, बिल्ली के बच्चे या बड़ी-बड़ी आंखों वाले कुत्ते के बच्चे को देखते हैं.

लिसा विलियम्स कहती हैं, "यह भावना इस रूप में सामने आती है जिसमें हम किसी प्यारी चीज़ को दबाना या कसकर पकड़ना चाहते हैं. लेकिन इसके पीछे नुकसान पहुँचाने का इरादा नहीं होता है."

  • क्या प्रोटीन को लेकर हमारा जुनून ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ चुका है?
  • वाई-फ़ाई और मोबाइल इंटरनेट क्या रात में बंद करके सोना चाहिए?
  • महिलाओं को सबसे ज़्यादा क्यों जकड़ रहा है माइग्रेन? छह प्वाइंट में समझिए लक्षण, कारण और इलाज
डाइमॉर्फ़स इमोशनल एक्सप्रेशन क्या है? image Getty Images

अपनी बहुत प्यारी चीज़ों को देखकर हिंसक लगने वाली हरकतें एक विरोधाभासी भावनात्मक प्रतिक्रिया हैं.

मनोवैज्ञानिक इसे 'डाइमॉर्फ़स इमोशनल एक्सप्रेशन' कहते हैं, यानी यह तब होता है जब हमारा शारीरिक व्यवहार हमारी मानसिक भावना से मेल नहीं खाता.

विशेषज्ञों के अनुसार, यह बात भले ही अजीब लगे लेकिन यह पूरी तरह सामान्य है.

अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि यह एहसास सभी उम्र और संस्कृतियों के लोगों में देखा गया है.

प्यारी चीज को देखकर "क्यूट एग्रेसन" महसूस क्यों करते हैं? image Getty Images बिल्ली के बच्चे या बड़ी-बड़ी आंखों वाले कुत्ते के बच्चे को देखकर भी हम 'क्यूट एग्रेसन' का अनुभव करते हैं.

जब भी हम कोई प्यारी और मनमोहक चीज़ देखते हैं तो दिमाग से डोपामाइन 'फील-गुड' हार्मोन निकलता है. यही हार्मोन स्वादिष्ट भोजन, प्रेम या फिर किसी उपलब्धि पर भी सक्रिय होता है.

कभी-कभी अच्छी भावनाएं इतनी ज़्यादा हो जाती हैं कि दिमाग के लिए इन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है. तब दिमाग का एक हिस्सा एमीग्डाला सक्रिय होता है और तुरंत भावनाओं पर रोक लगा देता है. इसका मतलब है कि आप अपनी भावनाओं के अनुसार तुरंत कुछ नहीं कर पाते.

श्रीलंका की एक यूनिवर्सिटी में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कंथि हेटिगोडा कहती हैं, "जब दिमाग में रिवॉर्ड सिस्टम सक्रिय होता है, तो हमें किसी चीज़ को कसकर पकड़ने, दबाने, चबाने या मसलने की इच्छा होती है. लेकिन साथ ही, इमोशन रेगुलेशन क्षेत्र भी सक्रिय हो जाता है, जिससे हम अपने भावों पर नियंत्रण कर पाते हैं. यहां यही हो रहा है."

यही वह प्रक्रिया है जो 'क्यूट एग्रेसन' के अहसास को जन्म देती है.

  • कुछ शव दफ़नाए जाने के लंबे समय बाद भी क्यों नहीं सड़ते? जानिए वजह धार्मिक है या वैज्ञानिक
  • आपके फेफड़े कितने सेहतमंद हैं, इन तरीकों से घर बैठे ही लग जाएगा पता
  • सिर्फ़ धूप ही नहीं इन वजहों से भी हो सकता है स्किन कैंसर, ये हैं इनके लक्षण
सुंदर चीजें देखते हैं तो हमारे दिमाग में क्या होता है? image Getty Images 'क्यूट एग्रेसन' प्यार करने का एक स्वस्थ और सुरक्षित तरीका है.

रिसर्चर बताते हैं कि 'क्यूट एग्रेसन' तीव्र भावनाओं और एहसासों को व्यक्त करने और उमड़ती खुशी तथा अच्छी भावनाओं को सुरक्षित तरीके से नियंत्रित करने का एक स्वस्थ तरीका है.

यह दर्शाता है कि दिमाग एक साथ कैसे विरोधाभासी भावनाओं को संभाल सकता है. मनोवैज्ञानिक इसे एक सामना करने की प्रक्रिया मानते हैं, जो हमें तीव्र सकारात्मक भावनाओं को सुरक्षित और सामाजिक रूप से स्वीकार्य तरीके से संभालने की अनुमति देती है.

जब लोग सामान्य रूप से अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं, तो समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

मनोचिकित्सक डॉ. कपिला रनासिंघे बताते हैं कि किसी भी तीव्र इच्छा को नियंत्रित करने में विफलता, चाहे वह प्यारी चीज़, क्रोध या लालसा से उत्पन्न हुई हो, अनुचित या सामाजिक रूप से अस्वीकार्य व्यवहार को जन्म दे सकती है.

"किसी तीव्र इच्छा के अनुभव होते ही उस पर जवाब देना ख़तरनाक है. हमें इसे नियंत्रित करना सीखना होगा."

क्या हर कोई क्यूट एग्रेसन महसूस करता है?

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, अधिकांश लोग (करीब 50 से 60 प्रतिशत) क्यूट एग्रेसन का अनुभव करते हैं, लेकिन कई लोगों को यह अनुभव नहीं होता.

इसका मतलब यह नहीं है कि उनके साथ कोई समस्या है.

शोधकर्ता अभी यह नहीं जानते कि जिन लोगों को क्यूट एग्रेसन नहीं होता, क्या उनके भावनात्मक अनुभव उतने तीव्र नहीं होते या फिर उनके पास इसे व्यक्त करने के अन्य तरीके होते हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

  • महिला के शरीर में पुरुषों वाला XY क्रोमोसोम मिलने का रहस्य क्या है?
  • हेल्थ और लाइफ़ इंश्योरेंस हुए टैक्स फ्री, जानिए पॉलिसीहोल्डर्स को होगा कितना फ़ायदा
  • सामान्य ज़ुकाम, खांसी या ठंड कब बन जाती है जानलेवा निमोनिया
image
Loving Newspoint? Download the app now