राजस्थान के कोटा और बारां जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में छह किशोर पार्वती नदी में डूब गए। पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) शिवन जोशी ने बताया कि चार लड़के, सोनू सुमन, मोहित सुमन, अशफाक और आयुष गुर्जर (सभी 16 से 17 वर्ष की आयु के), सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे कोटा के खातोली इलाके में राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित छुरा धाम के पास गहरे पानी में गिर गए।
नहाते समय पाँच किशोर बह गए
उन्होंने बताया कि आयुष का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन की तलाश के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रविवार दोपहर बारां जिले के अटरू इलाके में भी ऐसी ही एक घटना घटी, जब पार्वती नदी में एक पुल के नीचे नहाते समय पाँच किशोर तेज़ बहाव में बह गए।
तीन किशोर तैरकर सुरक्षित निकल आए
पुलिस ने बताया कि तीन किशोर तैरकर सुरक्षित निकल आए, जबकि अटरू के खेड़लीगंज निवासी विशाल (17) और सुभान मोहम्मद (13) डूब गए। सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि सोमवार सुबह शव बरामद कर लिए गए और पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
You may also like
जालौर में विधायक रतन देवासी को मिली धमकी मामले में आया सनसनीखेज मोड़, महिला उद्यमी ने लगाए अबतक के सबसे गंभीर आरोप
नयी नवेली पत्नी ने बोला- “रुको` मैं आ रही हूँ”, फिर रसोई से लाई लस्सी… पीते ही पति का बदला मूड और अगली सुबह सामने आया ऐसा सच जिसने पूरे घर को हिला दिया
प्रधानमंत्री मोदी आज ओडिशा के झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात
जुगाड़ का भी बाप निकला` युवक,` सिर्फ लकड़ी जला बिना पेट्रोल के दौड़ाई बाइक, देखें Video
शिक्षकों और अधिकारियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान में 12,193 पदों पर पदोन्नति का रास्ता साफ