राजस्थान में सरकारी जमीन को लेकर बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सिगवाड़ा पंचायत समिति की गोवाड़ी पंचायत में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, सागवाड़ा खंड विकास अधिकारी और प्रधान की मिलीभगत से करोड़ों की जमीन दूसरी पंचायत खुमानपुरा पंचायत के कमलकांत पाटीदार को औने-पौने दामों में बेच दी गई। बाद में इसी जमीन को मामूली मुनाफे पर कांग्रेस के एक बड़े नेता को बेच दिया गया। बताया जा रहा है कि 30,331 वर्ग फीट सरकारी जमीन के 28 पट्टे बिना नीलामी के औने-पौने दामों पर जारी कर दिए गए। सवाल यह भी है कि पंचायत के नियमों के मुताबिक गांव की जमीन पर तभी पट्टा दिया जा सकता है, जब गांव के व्यक्ति के पास 25 साल पहले हुए निर्माण का कब्जा हो। लेकिन कमलकांत गोवाड़ी जो कि पंचायत का निवासी ही नहीं है, उसे पट्टा दे दिया गया। इसके अलावा कमलकांत एनआरआई भी है। फिर भी पंचायत की मिलीभगत से पंचायत की बेशकीमती जमीन कमलकांत को बेच दी गई।
सरकार को राजस्व का नुकसान
बताया जा रहा है कि जो पट्टा दिया गया था, उसे गांव की डीएलसी दर के आधार पर 152 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से बेचा गया। यानी करीब 46 लाख रुपए में। जबकि यह जमीन सागवाड़ा शहर की परिधि से होकर नगर पालिका के वार्ड 5 में आती है। जिसकी डीएलसी दर 632 रुपए है। यानी दर में 480 रुपए का अंतर है। ऐसे में सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। जबकि अगर इस जमीन की नीलामी की जाती तो यह 632 रुपए से ज्यादा की दर पर बिक सकती थी।
महज 17 महीने बाद कांग्रेस नेता को बेच दी जमीन
वहीं, जमीन के इस बड़े भ्रष्टाचार में कांग्रेस नेता का नाम भी शामिल हो गया है। क्योंकि एनआरआई कमलकांत ने इस जमीन को महज 17 महीने में ही बेच दिया। कमलकांत ने 10 सितंबर 2022 को जमीन के लिए आवेदन किया था। वहीं दस्तावेज के अनुसार ग्राम पंचायत ने 20 सितंबर को पंचायत समिति से राय मांगी और 17 नवंबर को पंचायत समिति की सहमति मिल गई। इसके साथ ही 22 नवंबर को कमलकांत को दिए गए 28 पट्टों की उपपंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री कर दी गई। इसके बाद कमलकांत ने सभी 28 पट्टों के भूखंड को महज 17 महीने बाद 15 अप्रैल 2024 को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के बड़े बेटे आदिश खोड़निया को बेच दिया, वह भी महज 19 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से बढ़ोतरी कर यानी 171 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से जमीन बेची गई। बताया जा रहा है कि कमलकांत ने जो जमीन बेची है, उसके आसपास खोड़निया के पास पहले से ही कई जमीनें हैं।
जांच हुई तो होंगे कई बड़े खुलासे
जब इस मामले में गोवाड़ी पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मनोज स्वर्णकार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह उनके समक्ष का मामला है। इस संबंध में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन जो जमीन दी गई है, वह 152 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से दी गई है। वहीं इस मामले में सागवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने कहा कि मामला सामने आने के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर इस मामले की जांच होती है तो कई बड़े खुलासे होंगे।
You may also like
RR vs PBKS Head to Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
झुंझुनू जिले के सुलताना थाना क्षेत्र में पेड़ से टकराई कार दो की मौत
RR vs PBKS Dream11 Prediction, IPL 2025: रियान पराग या श्रेयस अय्यर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
ind-pak: शहबाज शरीफ ने किया कबूल, ऑपरेशन सिंदूर में कहां-कहां हुआ नुकसान, रात में 2.30 बजे जनरल मुनीर ने फोन कर दी थी खबर...
राजगढ़ः ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, तीन घायल