जयपुर के शिवदास पुरा इलाके में हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इसे हृदय विदारक हादसा बताया है। रिंग रोड पर हुए इस हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, मरने वाले सभी लोग हरिद्वार में अस्थियाँ विसर्जित कर लौट रहे थे।
परिवार हरिद्वार से लौट रहा था
पुलिस के अनुसार, मृतक कालू राम अपने परिवार के साथ हरिद्वार में अपने पिता की अस्थियाँ विसर्जित कर लौट रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड पर चालक को नींद आ गई और तेज रफ्तार कार प्रह्लादपुरा के पास डिवाइडर से टकराकर रिंग रोड से करीब 16 फीट नीचे गिर गई। कार पानी से भरे एक अंडरपास में जा गिरी।
कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई
स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर पानी से भरे अंडरपास में दुर्घटनाग्रस्त कार को पलटते देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार में सवार सभी सात लोग मृत पाए गए। हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई है।
कार रात भर पानी में डूबी रही
मृतकों की पहचान कालू राम की पत्नी सीमा, रामराज की पत्नी मधु और बेटे रुद्र के रूप में हुई है। रुद्र 14 महीने का था। रोहित और उसके बेटे गजराज की भी मौत हो गई। गजराज तीन साल का था। परिवार केकड़ी, वाटिका और जयपुर का रहने वाला था। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा शायद रात में हुआ होगा। कार रात भर घटनास्थल पर पानी में डूबी रही। अगर रात में या सुबह समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता, तो शायद कुछ लोगों की जान बच सकती थी। कार में बच्चों के डायपर, जूते और महिलाओं के कपड़े मिले हैं। शिवदासपुरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात हुआ। हालांकि, सही समय का पता नहीं चल सका है। हादसे का पता रविवार दोपहर तब चला जब दुर्घटनाग्रस्त कार अंडरपास में देखी गई।
You may also like
Petrol-Diesel Price: आज जयपुर में एक लीटर पेट्रोल के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए
धर्म कर्म : त्रयोदशी श्राद्ध पर शुक्र प्रदोष और मासिक शिवरात्रि का अद्भुत संयोग
दिल्ली-पुणे और प्रयागराज में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में 6 की मौत
पाकिस्तान और सऊदी अरब ने किया एक समझौता, एक पर हमला हुआ तो दोनों पर माना जाएगा
दिल्ली में बारिश का अलर्ट! यूपी से बंगाल तक बरसेंगे मेघ….जानें पहाड़ों पर क्या है हाल?