पाली के आसमान में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न उड़ता नजर आया। यहां गुरुवार शाम को अंतरराष्ट्रीय काइट मैन बुद्धिप्रकाश शर्मा ने तिरंगे के आकार की पतंग उड़ाई। खास बात यह रही कि पतंग के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए 25 फीट लंबा बैनर भी लगाया गया था। बैनर पर वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी की फोटो लगी थी। पट्टी पर लिखा था- ऑपरेशन सिंदूर।
तिरंगे वाली पतंग फाइटर जेट की तरह दिख रही थी...
आसमान में उड़ती इस अनोखी पतंग को देख हर कोई दंग रह गया। लोग इस नजारे को मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए। पतंगबाज शर्मा ने बताया कि तिरंगे वाली पतंग का आकार 2.5×5 मीटर था।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से प्रेरित
पतंगबाज बुद्धिप्रकाश शर्मा ने बताया- गुरुवार शाम को पाली के बांगड़ कॉलेज मैदान में यह खास पतंग उड़ाई गई। यह आयोजन इसलिए किया गया ताकि हम पालीवासी 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मना सकें। इससे पहले भी मैंने कई खास पतंगें उड़ाई हैं, लेकिन यह अनुभव अलग था।
स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं बुद्धिप्रकाश
बुद्धिप्रकाश शर्मा पाली शहर के गजानंद मार्ग इलाके में रहते हैं। वे सेंट पॉल स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं। बुद्धिप्रकाश कई अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सवों में हिस्सा ले चुके हैं। दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद पतंग महोत्सव में उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
You may also like
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
Foxconn factory in Bengaluru: जून से शुरू हो सकती है आईफोन की शिपमेंट
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का मतदान शुरू
मध्य प्रदेश में अब दिन में चलेगी लू, रातें रहेंगी गर्म, अगले चार दिन तक आंधी-बारिश का भी अलर्ट
Excessive Thirst : पानी पीने के बावजूद क्यों महसूस होती है बार-बार प्यास? जानें गला सूखने के मुख्य कारण और समाधान