चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने शनिवार और रविवार को दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर पूरे जिले में दबिश देकर कुल 241 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही इस दौरान 11 आपराधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें आबकारी अधिनियम के दो, आर्म्स एक्ट के चार और जुआ अधिनियम के तीन मामले शामिल हैं।
अभियान की पूरी योजना, 497 स्थानों पर की गई दबिश
यह अभियान जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर चलाया गया। इसका उद्देश्य वांछित आरोपियों की धरपकड़, उन्हें गिरफ्तार करना और जिले में पुलिस की मौजूदगी (एरिया डोमिनेशन) का असर दिखाना था। इसके लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलाकर 145 विशेष टीमें बनाई गई। इन टीमों ने 497 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी।
622 पुलिसकर्मी शामिल रहे, कई इलाकों से की गई गिरफ्तारियां
अभियान में कुल 622 पुलिसकर्मी शामिल रहे। चित्तौड़गढ़ शहर, ग्रामीण क्षेत्र, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा और भदेसर क्षेत्र में एक साथ कार्रवाई की। इन क्षेत्रों के सभी थानाधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस लाइन से जवानों ने मिलकर अभियान को सफल बनाया।
निम्बाहेड़ा से सबसे ज्यादा आरोपी गिरफ्तार
इस विशेष अभियान में पुलिस ने विभिन्न अपराधों में वांछित कुल 241 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें गंभीर अपराधों में वांछित 24 आरोपी, 112 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, फरार और गिरफ्तारी वारंटी, अन्य अपराधों में वांछित 105 आरोपी शामिल हैं। सबसे ज्यादा 49 गिरफ्तारियां निम्बाहेड़ा क्षेत्र में की गई। इस अभियान के दौरान बिजयपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2000 लीटर वॉश (कच्ची शराब बनाने का कच्चा माल) नष्ट किया।
You may also like
Rajasthan : घरेलू क्लेश से तंग आकर पति पत्नी ने खाया ज़हर, 5 बच्चों का रो- रो कर ...
कamal Haasan की फिल्म 'Thug Life' और AI पर उनके विचार
IPL 2025: जितेश शर्मा की धमाकेदार पारी रही लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का प्ले ऑफ द डे
हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है जालौन में मनाया जाने वाला उर्स, 84 वर्षों से होता आ रहा है आयोजन
शिवपुरीः पुणे से नेपाल बॉर्डर जा रहे यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत और 35 घायल