दौसा जिले में जल जीवन मिशन के तहत 175 गांवों में पूरी हो चुकी योजनाओं का संचालन 2 माह तक जलदाय विभाग करेगा। इसके लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत योजना के संचालन के लिए वाल्वमैन, इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर लगाए जा सकेंगे। वहीं, पाइप लाइन लीकेज मरम्मत, पंप सेट, मोटर मरम्मत आदि कार्य किए जा सकेंगे।
इससे लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से राहत मिलेगी। जल जीवन मिशन के तहत इन गांवों में पेयजल योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन ग्राम पंचायतों ने इन योजनाओं को अपने अधीन नहीं लिया है। ऐसे में अधिकांश योजनाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं। इसे देखते हुए विभागीय ओएंडएम नीति बनने तक योजनाओं के संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इन योजनाओं का संचालन दो माह तक जलदाय विभाग करेगा। इसके लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। जल्द ही इसकी स्वीकृति जारी हो सकती है।
जल जीवन मिशन के तहत 175 पेयजल योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है। इन योजनाओं का संचालन व रख-रखाव ग्राम पंचायतों को करना है, लेकिन सरपंचों ने इन योजनाओं के संचालन का जिम्मा नहीं लिया। इस कारण अधिकांश योजनाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं। अब गर्मी को देखते हुए दो माह तक योजनाओं का संचालन जलदाय विभाग करेगा। इससे लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
You may also like
लालू किसे थमाने जा रहे बिहार RJD की कमान? इतने नाम चर्चा में लेकिन सबसे मजबूत 'किला' सिर्फ एक
अयोग्य संतान की होती है प्राप्ति, इस दिन ना करें अपने पितरों का श्राद्ध
BJP: पार्टी का यह नेता बनेगा भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष, छोड़ दिया हैं सबकों पीछे, नाम जानकर नहीं होगा आपको भी....
ओबीसी आरक्षण पर कानूनी पेंच के कारण जादवपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान और कला विभाग में दाखिला प्रक्रिया स्थगित
ज्योतिप्रिय मल्लिक के पत्र की फॉरेंसिक जांच करेगी प्रवर्तन निदेशालय