Next Story
Newszop

दिल्ली जाते हुए अचानक जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई Amit Shah की फ्लाइट, जानिए आखिर क्या है वजह ?

Send Push

दिल्ली में खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विमान जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। वह जम्मू कश्मीर से दिल्ली जा रहे थे। खराब मौसम के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने अमित शाह के विमान को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया है। अमित शाह का विमान कुछ ही देर में यहां उतरेगा।

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को जम्मू दौरे पर थे। जहां से अमित शाह सोमवार शाम सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। लेकिन दिल्ली में खराब मौसम के चलते अमित शाह का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने अमित शाह के विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया है।

गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गृह मंत्री की अगवानी के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगर दिल्ली में मौसम खराब रहा तो केंद्रीय गृह मंत्री आज जयपुर में रात्रि विश्राम कर सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now