बीती रात अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई, जिससे करीब 10 लाख रुपये के कपड़े जल गए। गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दुकानदार को सूचना दी। दुकान मालिक वहां पहुंचा और लोगों की मदद से बिजली की सप्लाई कटवाई।
फिर लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। हालांकि तब तक दुकान में रखे ज्यादातर कपड़े जलकर राख हो चुके थे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित दुकानदार शंकर बैरागी ने बताया कि अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में उसकी बालाजी वस्त्र भंडार नाम से कपड़े की दुकान है। इसमें करीब 10 लाख रुपये के कपड़े रखे हुए थे। अन्य दिनों की तरह वह बुधवार शाम को दुकान बंद करके घर आ गया। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे पड़ोसियों ने उसके मोबाइल पर कॉल करके बताया कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है।
तब मैं (दुकानदार) मौके पर पहुंचा और बिजली की सप्लाई कटवाई। फिर किसी तरह ताला खोलकर दुकान खोली। उसमें रखे अधिकांश कपड़े जले नजर आए, फिर लोगों की मदद से पास से मोटर चलाकर आग बुझाई गई। पीड़ित ने बताया कि यही उसका रोजगार का एकमात्र साधन था। दुकान में आग लगने से वह बेरोजगार हो गया है।
You may also like
पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गलत सूचना का पर्दाफाश, एआई फोटो को आधार बनाकर दी थी झूठी जानकारी
Viral video: तिरंगे से मुंह पोंछने पर बालमुकुंद आचार्य की सफाई, यह कांग्रेस की चाल, मैंने तिरंगा चूमा और सिर से लगाया
RCB vs KKR Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-58 के लिए- 17 मई
धारावी यानी मिनी इंडिया के विकास की कहानी क्या है? ग्राउंड रिपोर्ट
झारखंड में तापमान हुआ 43 डिग्री के पार, 17 से राहत की उम्मीद