मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आए तीन आरोपियों के तार बाड़मेर में पकड़ी गई फैक्ट्री से जुड़े हैं। बाड़मेर पुलिस की विशेष टीम मुंबई आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गई थी, लेकिन आरोपी मुंबई पुलिस की रिमांड पर होने के कारण गिरतार नहीं कर पाई है। अब बाड़मेर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी।जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर पुलिस ने सेड़वा थाना क्षेत्र के धोलकिया में अवैध एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़कर आरोपी मांगीलाल पुत्र रामकिशन निवासी धोलकिया व बिरजु जयेंद्र शुक्ला पुत्र जयेंद्र शुक्ला निवासी मुंबई को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मुख्य मास्टरमाइंड रमेश विश्रोई व मच्छिंद्र तुकाराम भोसले निवासी मुंबई का नाम सामने आया।बाड़मेर पुलिस की सूचना पर मुंबई की एसओजी-एटीएस ने दबिश देकर आरोपी मच्छिंद्र को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद मुंबई के एमआईडीसी थाना पुलिस ने महाड़ क्षेत्र में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस को 19 करोड़ की ड्रग्स मिली थी।
तीन आरोपी बाड़मेर में भी शामिल थे
मुंबई पुलिस ने मच्छिंद्र तुकाराम भोसले, सुशांत पाटिल, रोहित भास्कर समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इसमें तीन आरोपी बाड़मेर में पकड़ी गई फैक्ट्री में संलिप्त हैं। ऐसे में बाड़मेर पुलिस न्यायालय से वारंट लेकर गिरफ्तार करेगी।
मुख्य सरगना फरार, जांच में जुटी पुलिस
सेड़वा में फैक्ट्री पकड़ने के बाद बाड़मेर पुलिस की विशेष टीम जांच-पड़ताल में जुटी है। एक टीम मुंबई गई थी, टीम ने एमडी ड्रग्स से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही आरोपी मांगीलाल व बिरजु जयेंद्र शुक्ला का पुलिस रिमांड पूर्ण हो गया है। इसके अलावा मामले में नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। मुख्य सरगना रमेश विश्रोई पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।
You may also like
दिमाग घुमा देने वाली नोटों कीˈ पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के
ग्वालियरः केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने किया एबीवीटी-सीडीएस का दौरा
गुनाः गैस कटर से एटीएम काट कर 8 लाख रुपये चुरा ले गए बदमाश
विश्व तैराकी चैम्पियनशिप: अमेरिका ने मिश्रित 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में रचा इतिहास, तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
विधानसभा के मानसून सत्र में मंत्रियों के प्रभार में बदलाव