जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर निवासी नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर लाया गया। उनका पार्थिव शरीर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही वहां का माहौल गमगीन और गुस्से से भर गया। एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं, नीरज का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा। नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान सरकार के कई बड़े नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़, कानून मंत्री जोगाराम पटेल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक रोहित बोहरा, रामकेश मीना, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, कलेक्टर जितेंद्र सोनी समेत कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने नीरज को श्रद्धांजलि दी।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जैसे ही शव को एंबुलेंस में रखा गया, वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए और पुष्प अर्पित कर भारत माता की जय के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। जयपुर के मॉडल टाउन इलाके में मातम नीरज का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से उनके घर मॉडल टाउन, मालवीय नगर लाया गया। वहां पहले से ही परिवार के सदस्यों, मित्रों और समाज के लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। परिवार के सदस्यों के साथ भाई किशोर उधवानी, बहन शुभी अग्रवाल, मित्र फहाद मर्चेंट और पत्नी आयुषी भी वहां मौजूद थे, जिनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।
परिजनों ने बताया कि नीरज और आयुषी 21 अप्रैल को कश्मीर आए थे। अगले ही दिन 22 अप्रैल को आतंकी हमले में नीरज गोलियों से छलनी हो गए। मुख्यमंत्री भी जाएंगे श्रद्धांजलि जानकारी के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नीरज के घर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इससे पहले उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी उत्कल रंजन साहू, गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
घटना पर नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि आतंकियों को ऐसा करारा जवाब मिलेगा, जिससे दुनिया को पता चल जाएगा कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने का क्या नतीजा होता है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि यह हमला देश की एकता और शांति पर हमला है। हम शहीद नीरज के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
27 लोगों की मौत, देशभर में शोक की लहर
बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए इस बर्बर आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस हमले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा के पर्यटक मारे गए। इसके अलावा नेपाल और यूएई के नागरिक और 2 स्थानीय लोग भी हमले का शिकार हुए।
You may also like
गिग वर्कर्स के लिए खुशखबरी: ESIC, EPFO लाभ और सामाजिक सुरक्षा की नई शुरुआत
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का पलटवार, बॉर्डर सील, पानी की आपूर्ति पर रोक!
गन्ने के रस के सेवन से जुड़ी स्वास्थ्य चेतावनियाँ
आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी को मुख्यमंत्री- पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Motorola Razr 60 Ultra and Edge 60 Pro Launch in India Today: Leaked Specs and Prices Hint at Flagship-Level Power