राजस्थान के भीलवाड़ा में भारी बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। विजय सिंह पथिक नगर इलाके में भारी जलभराव हो गया, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर हालात का जायजा लेने पहुँचे विधायक अशोक कोठारी और महापौर राकेश पाठक के बीच तीखी बहस हो गई।
निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विधायक कोठारी ने कहा कि बार-बार स्थायी समाधान की बातें होती हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि भारद्वाज अस्पताल के पास नाला जाम है, उसकी सफाई क्यों नहीं हुई? उन्होंने यह भी कहा कि नालों पर अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया गया?
नालों पर अतिक्रमण के कारण जलभराव
महापौर पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय सिंह पथिक नगर में जलभराव का मूल कारण नालों की गलत दिशा और अतिक्रमण है। उन्होंने कहा कि मोती बावजी के सामने 60 फीट चौड़ा नाला अब केवल 15 फीट चौड़ा रह गया है। इसी तरह, राजीव गांधी ऑडिटोरियम के निर्माण के दौरान सामने वाले नाले को बंद कर उसकी दिशा बदल दी गई थी। जिससे पानी जमा होने लगा था।
कलेक्टर ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया
जगह-जगह नालों का रुख मोड़ने से कॉलोनियों में पानी जमा होने लगा है। इसके अलावा, भारद्वाज अस्पताल के पास का नाला और सांगानेर का नाला आपस में टकराते हैं, जिससे जलभराव और भी गंभीर होता जा रहा है। बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए कलेक्टर जसमीत संधू ने हस्तक्षेप किया और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
You may also like
Health Tips: आप भी उठते ही पीते हैं चाय तो हो सकती हैं आपको भी ये बीमारियां
सीएम की ड्यूटी छोड़ ससुराल पहुंचा CAF जवान, साली और चाचा ससुर को गोलियों से भूना, दोनों की मौत
Rahul Gandhi : राहुल गांधी वापस जाओ! भाजपा सरकार के मंत्रियों ने काफिले को रोका, घेरा और सड़क पर दिया धरना
दरभंगा में 10 सितंबर से शुरू होगी अर्धवार्षिक परीक्षा, छह लाख से अधिक बच्चों की होगी परीक्षा
Delhi Crime: UPSC की तैयारी कर रहा स्टूडेंट मुनाफा कमाने के चक्कर में फंसा, आरोपियों ने टेलीग्राम ऐप के जरिए की ठगी