राजस्थान सरकार नवंबर में राज्य में नगरीय निकाय (नगर निगम, परिषद और नगर पालिका) चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। स्वायत्त शासन विभाग की मंशा एक ही माह में एक ही दिन चुनाव कराने की है, इसी आधार पर तैयारियां की जा रही हैं।
लेकिन चुनाव एक साथ ही कहे जाएंगे
हालांकि स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट किया है कि एक साथ चुनाव का मतलब यह नहीं है कि एक ही दिन सभी जगह चुनाव कराए जाएं। अगर राज्य चुनाव आयोग को लगता है कि एक दिन में यह संभव नहीं है तो इसे चरणबद्ध तरीके से 15-20 दिन में कराया जा सकता है। लेकिन चुनाव एक साथ ही कहे जाएंगे।
आपत्तियों का समाधान अंतिम चरण में
गौरतलब है कि राजस्थान में सभी नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन और पुनर्गठन का काम तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से तैयार प्रस्ताव पर आमजन से आपत्तियां मांगी गई थीं। इन आपत्तियों के समाधान का काम अंतिम चरण में है।
You may also like
जयशंकर ने की मुत्ताकी से बात, क्या तालिबान की पाकिस्तान से बढ़ रही हैं दूरियां
राजस्थान में मातृत्व मृत्यु दर ने फिर बढ़ाई चिंता, RGI रिपोर्ट में हर 1 लाख प्रसव पर 102 महिलाओं की मौत दर्ज
डम्पर ने सड़क पार कर रहे व्यवसायी को रौंदा, मौके पर ही मौत
मरुधरा में पारा 45 डिग्री के पार है लेकिन इन योगी का तप बल भी कमाल है, 12 अग्निकुंडों के बीच तपस्या में लीन हैं
16 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से