पहलगाम हमले के बाद बाड़मेर जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलक्टर टीना डाबी एवं पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बुधवार को बाड़मेर मुख्यालय स्थित अभय कमांड सेंटर एवं जिला पुलिस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभय कमांड सेंटर में हेल्पलाइन नंबर, कॉल सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
इसके अलावा उन्होंने शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही मॉनिटरिंग का भी अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने एवं सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने यह निरीक्षण औचक आधार पर किया, ताकि सेंटर की वास्तविक कार्यप्रणाली की जानकारी मिल सके। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, पुलिस उपाधीक्षक रमेश शर्मा, अभय कमांड सेंटर के प्रभारी एवं जिला पुलिस कंट्रोल रूम के प्रभारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाड़मेर पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीमावर्ती इलाकों में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर देश विरोधी और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट पर भी नजर रखी जा रही है।
You may also like
भगवान केदारनाथ के कपाट खुले
ज़रूरी इंटेलिजेंस कश्मीरियों से ही मिलेगी, उन्हें साथ रखना बहुत अहम है: पूर्व रॉ प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत
सांप के काटने के बाद कैसा महसूस होता है इंसान को, जानें यहाँ…; 〥
IPL 2025: साईं सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
1 मई से शांगहाई से शिगात्से के लिए सफलतापूर्वक शुरू हुई सीधी उड़ान