
ग्वालियर । रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने संबंधी प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा निश्चित अंतराल पर विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में ग्वालियर में आज (शनिवार को) राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, मेला ग्राउंड के पास नए प्रशासनिक ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए विभिन्न भर्ती एजेंसियों द्वारा चयनित लगभग 300 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। साथ ही केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सिंधिया इस अवसर पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रात: 10.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय पहुँचकर रोजगार मेला में शामिल होंगे। इसके बाद यहाँ से विमानतल जाएंगे और लगभग 12.45 बजे वायुमार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
You may also like
छात्र हेमंत पटेल हत्याकांड को लेकर अपना दल कमेरावादी में उबाल,सिराथु विधायक धरने पर बैठी
एशियन अंडर-15 और अंडर-17 बॉक्सिंग चैंपियनशिप : भारत ने पक्के किए 43 पदक
स्किन ब्राइटनिंग के लिए बड़ा असरदार है 2 पाउडर से तैयार पैक, खिल उठेगा चेहरे का निखार
मक्खन के जैसे पिघलेगा फैट,मसल्स रहेंगी मजबूत, बस फॉलो करें ,ये 3 डाइट हैक्स, रिसर्च ने किया खुलासा
यौन ताकत के लिए नाश्ते में दुर्लभ चिड़िया...सऊदी की यह चमचागीरी बिलावल भुट्टो के पाकिस्तान को भारत से बचा पाएगी?