पटना। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को तमाम राजनीतिक दिग्गज और दल अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे।विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। उससे पहले आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा।
दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।कुल 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव में मुख्य मुकाबला राजग गठबंधन और विपक्षी गठबंधन के बीच है।हालांकि तीसरी ताकत के रूप में जनसुराज पार्टी भी अलग-अलग सीटों पर उभरती दिख रही है। 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
दो चरणों में पूरा होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से होगा।इसके लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। इस चरण में पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई जिलों के कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और इसके लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को रिकॉर्ड 65.6 प्रतिशत मतदान हुआ था।इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे चरण में भी अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
You may also like

गलती की तो मिलेगी 'राम राम' लिखने की सजा, अयोध्या मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अनोखा फरमान

RBSE Board Exam: अब दो बार मिलेगा राजस्थान बोर्ड परीक्षा में पास होने का मौका, बदल रहा है एग्जाम सिस्टम

घर किया दान...जमीन बेचकर PM राहत कोष में दी रकम, अब बाबा बागेश्वर के साथ सड़क पर बैठे मनोहर लाल, क्या है इशारा?

विश्व विजेता रिचा घोष पर बंगाल सरकार मेहरबान, 34 लाख नकद, सोने की सेन समेत मिला DSP पद

चाची नेˈ भतीजे संग किया ऐसा कांड लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे﹒





