
अररिया । जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को आयोजित आइटी सेल एवं सोशल मीडिया की बैठक जिला संयोजक नृपेन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन से हुई।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि राजस्थान के सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक एवं मोदी मित्र अभियान जिला प्रभारी हिरेन कौशिक, प्रदेश सह संयोजक राधारमन सिंह, राजन, प्रशांत झा, आइ टी सेल के जिला संयोजक संतोष कुमार झा, जिला सह संयोजक श्याम कुशवाहा, सोशल मीडिया के विधानसभा संयोजक नरपतगंज सुमन कुमार, छोटू कुमार झा, दिलखुश कुमार झा, संजीत कुमार, कैलाश कुमार सिंह, विजेन्द्र कुमार मंडल, पंकज कुमार, सचिन कुमार सिंह, सुरेश मेहता, राजकुमार विश्वास, ललन मेहता एवं आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान संगठन सशक्तिकरण, डिजिटल माध्यम से जनसंपर्क को और प्रभावी बनाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न को जन-जन तक पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
You may also like
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ` घसीटते हुए अपने साथ ले गई देखें Video
UTI और STD: जानें इन दोनों स्वास्थ्य समस्याओं के बीच का अंतर
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भी` कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
क्या बीयर पथरी के इलाज में मददगार है? जानें सच्चाई
BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में निकली 500+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI वाले न छोड़े मौका, देखें फॉर्म डेट