हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का परीक्षा पत्र लीक होने पर युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में परशुराम चौक पर डाइपर और समूह ग की किताबें लेकर सरकार, अधीनस्थ सेवा चयन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि पेपर लीक होना सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है। ऐसी सरकार को सत्ता में बैठने का कोई अधिकार नहीं है। बार बार पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं। बीजेपी सरकार चलाने में सक्षम नहीं है। यह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नहीं लीक सेवा आयोग बनकर रह गया। जब सरकार वोट चोरी से बनेगी तो परीक्षाओं में भी चोरी होगी। नकल माफिया सरकार पर हावी है। कई हाकम सिंह सरकार में भी हैं जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए।
नितिन तेश्वर व तरुण व्यास ने कहा कि सरकार को प्रदेश के युवाओं से माफी मांगकर इस्तीफा देना चाहिए। हाकम सिंह अंदर था और परीक्षा पेपर बाहर आ गया। इस मामले से प्रदेश की छवि भी धूमिल हुई है। सरकार रोजगार देने में पीछे और पेपर लीक में आगे है।
इस अवसर पर दीपक टंडन, मनोज सैनी, वसीम सलमानी, विशाल प्रधान, सार्थक ठाकुर, लक्की महाजन, ऋषभ वशिष्ठ, सागर बेनीवाल, समर्थ अग्रवाल, मृत्युंजय पांडे, निखिल सौदाई, प्रथम, अंकित, प्रतीक अरोड़ा, संदीप आदि शामिल थे।
You may also like
VIDEO: लाइव टीवी पर अख्तर ने कर दिया ब्लंडर, अभिषेक बच्चन ने भी अपने जवाब से कर दिया ट्रोल
उपद्रवियों पर कार्रवाई के लिए दशहरा सही समय है : मुख्यमंत्री
पिछले एक साल में भारत-चीन द्विपक्षीय सहयोग में हुई उल्लेखनीय प्रगति : किन योंग
जुबीन गार्ग के मैनेजर ने उनके गीतों के स्वामित्व के बारे में दिया स्पष्टीकरण, वित्तीय मामलों से जुड़ी अफवाहों को किया खारिज
नवरात्री के छठे दिन करें ये खास उपाय, घर में होगी धन की बरसात!