 
   भोपाल : माखनलाल विश्वविद्यालय में एक छात्र तीसरी मंजिल से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. मास्टर इन मास कम्युनिकेशन के पहले सेमेस्टर के छात्र दिव्यांश चौकसे का पैर फिसलने से वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया. छात्र क्लास से ब्रेक होने पर बाहर निकला था जब एकाएक हादसा हुआ. दिव्यांश के सीने और सिर में गंभीर चोट आई है. माखनलाल के स्टाफ ने उसे फौरन गीतांजलि अस्पताल पहुंचा जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे अपोलो सेज अस्पताल में रेफर कर दिया है जहां उसका इलाज जारी है. क्लास से निकलते ही छात्र का पांव फिसला, तीसरी मंजिल से लड़के के गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे स्टाफ और छात्रों ने घायल दिव्यांग चौकसे को अस्पताल में भर्ती करवाया. दिव्यांश चौकसे रायसेन जिले का रहने वाला है और भोपाल में रहकर माखनलाल विश्वविद्यालय में मास्टर इन मास कम्युनिकेशन कर रहा था.
You may also like
 - सीएसजेएम विश्वविद्यालय की एकता दौड़ में बच्चों के अंदर दिखी देशभक्ति की भावना: कुलपति
 - आदिवासी मृतकों को सरकार दें 10 लाख राशि : बबलू
 - सिविल सर्जन करें ब्लड सेंटर्स की जांच, भेंजे रिपोर्ट : सचिव
 - त्रिपुरा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने की स्पीकर से मुलाकात
 - Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




