चंपावत। चंपावत में रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो वनकर्मियों को वन विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पिथौरागढ़ के डीएफओ आशुतोष सिंह, जो चंपावत वन प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, ने सतर्कता अधिष्ठान की कार्रवाई के बाद यह निर्णय लिया। विभाग ने संबंधित चौकी पर नए कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने 25 अक्टूबर को चंपावत से लगभग तीन किलोमीटर दूर तल्लादेश मार्ग स्थित वन विभाग की चौकी पर छापा मारा था। टीम को शिकायत मिली थी कि चौकी पर तैनात वनरक्षक दीपक जोशी और भुवन चंद्र भट्ट रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार अपनी गौशाला के लिए जंगल में गिरे चीड़ के पेड़ की लकड़ी लाने के दाैरान इन दोनों वनकर्मियों ने उसकी गाड़ी रोककर लकड़ी ले जाने की अनुमति देने के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने 25 अक्टूबर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत दिलवाई और दोनों वनकर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच सतर्कता विभाग के साथ वन विभाग की आंतरिक जांच शाखा भी कर रही है।
You may also like

पहले पुलिस का नहीं कर रहा था मन फिर जब खेत के बीच बने थे दो कमरे में मारी रेड तो फटी रह गईं आंखें!.

स्कूली छात्राओं को शराब बेचने का मामला, प्रशासन ने की कार्रवाई

तुम मेरी वाइफ जैसी हो! 7वीं की छात्रा पर डोला हेड मास्टर शकील अहमद का दिल, लव लेटर में लिखा- मैं तुमसे निकाह…!.

सम्राट चौधरी बोले, नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री, बिहार में एनडीए विकासपथ पर!!.

रात को चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का, दोनों` मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर…




