भुवनेश्वर । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी हैं । केंद्रीय मंत्री प्रधान ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौरवमयी स्थापना के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर मां भारती की सेवा को परम ध्येय मानकर कार्य करने वाले करोड़ों स्वयंसेवकों को अनेकानेक शुभकामनाएं।
उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पिछले 100 वर्षों में न केवल भारतीय समाज के उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास किए हैं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए भी अनमोल योगदान दिया है। संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक ने अपनी निष्ठा, संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा के साथ भारतीय संस्कृति, गौरव और राष्ट्र की सेवा में अविरत कार्य किया है। संघ का यह शताब्दी वर्ष अतीत की उपलब्धियों के उत्सव के साथ ही भविष्य के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का अवसर भी है। इस गौरवशाली अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
You may also like
अक्टूबर के अंत तक दक्षिण कोरिया जाएंगे राष्ट्रपति ट्रंप, चीन के साथ कर सकते हैं बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने आईटीआई टॉपर्स को किया सम्मानित, बिहार समेत युवाओं के लिए कई नई योजनाओं का शुभारंभ
IND vs WI: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, राहुल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
नवाबों के वंशजों को आज भी मिल रहा है एक से दस रुपये का वसीक़ा, पूरी कहानी जानिए
सुकन्या समृद्धि योजना: 8.2% ब्याज के साथ बेटी का भविष्य सुरक्षित, PPF को दे रही टक्कर!