
जयपुर । जयपुर ग्रामीण जिले के दूदू इलाके में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे संख्या 48 पर नायरा पेट्रोल पंप के पास ट्रक और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क पर पलट गया और दोनों वाहनों में आग लग गई। जहां आग से एक चालक जिंदा जल गया, जबकि ट्रक में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया गया और राहगीरों की मदद से ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर दूदू के उप जिला अस्पताल भिजवाया। जहां गंभीर घायलों का उपचार किया जा रहा है। इस दौरान नेशनल हाईवे पर एक तरफ लम्बा जाम भी लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया।
थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बिस्किट से भरा ट्रक जयपुर से अजमेर की ओर जा रहा था। तभी ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर टाइल्स से भरे हुए ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर पलट गया और हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। अचानक तेज धमाके के साथ हुए हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस हादसे में ट्रक केबिन में फंसने से एक चालक झुलस गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में सवार अन्य दो लोग भी आग से झुलस गए। जिनका दूदू उप जिला अस्पताल में उपचार किया गया। पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही हैं।
You may also like
ट्रंप के 'ग़ज़ा प्लान' को अमल में लाने में ये मुश्किलें आ सकती हैं सामने
'ट्रॉफी हमारी है, हम ले लेंगे', बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जताई
हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति है : महाप्रबंधक
School Timing Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा राजस्थान में स्कूलों का समय, जानिए किस शिफ्ट में कितने बजे लगेगी घंटी
Sonam Wangchuk से मुलाक़ात ना होने पर भड़के सीकर सांसद अमराराम, समर्थकों के साथ बाहर किया प्रदर्शन