अजमेर। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार की जनता तेजस्वी और इंडी गठबंधन को एक मौका देगी। उन्होंने तेजस्वी यादव को इंडी गठबंधन की ओर से बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने पर खुशी जाहिर की।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शुक्रवार को किशनगढ़ मार्बल सिटी आए थे। चार्टर प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे अखिलेश यादव का यहां फूल माला से स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि बिहार की जनता इंडी गठबंधन को एक मौका जरूर देगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार नहीं झूठ का इंजन है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी डबल इंजन सरकार है। कितना विकास हो रहा है जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सपा की सरकार तो 2027 में ही बन जाएगी। उल्लेखनीय है कि यादव किशनगढ़ मार्बल औद्योगिक क्षेत्र में आर के मार्बल के प्रतिष्ठान 90 डिग्री पर गए जहां देशी और विदेश मार्बल देखे। अखिलेश यादव के किशनगढ़ आगमन की सूचना पर किशनगढ़ एयरपोर्ट से लेकर मार्बल क्षेत्र में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
You may also like

भारत 'बाप' है... मियां मुनीर और पाकिस्तान की औकात दुनिया के सामने, पाक में 15 साल रहे CIA जासूस यूं ही नहीं कर रहा दावा

Patanjali Credit Card : पतंजलि ने लॉन्च किया अपना खुद का क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 10% कैशबैक

सोने की कीमत बढ़ेगी, डॉलर कमजोर होगा... इस दिग्गज ने दी चेतावनी, कहा- दुनिया में मच सकती है हलचल

EPF KYC Update: पैसा निकालने में परेशानी से बचने का तरीका

25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद अमेरिका से भारत` आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे




