
जयपुर। राजस्थान के दौसा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर से लौटते वक्त एक पिक अप वैन की कंटेनर से टक्कर होने की वजह से हुआ। पिक अप वैन में 20 से ज्यादा श्रद्धालु बैठे थे। ये सभी यूपी के एटा जिले के असरौला के बताए जा रहे हैं।
मृतकों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल
सभी श्रद्धालु खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। हादसा वापी थाना क्षेत्र में हुआ। कंटेनर से टक्कर होने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सात बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। दुर्घटना में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। सभी घायलों को दौसा से जयपुर रेफर कर दिया गया है।
You may also like
गिलगित-बाल्टिस्तान के हुंजा में बाढ़ ने मचाई तबाही
मजेदार जोक्स: रोज़ व्यायाम करना ज़रूरी है
कब्ज़ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलुˈ नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके
मजेदार जोक्स: तुम्हारी नौकरी कैसी है?
PPF से सिर्फ सेविंग नहीं अब बनाएं करोड़ों कीˈ संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ