राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले ग्राम ढ़ावला स्थित घर के सामने से हुई बाइक चोरी के मामले में आरोपित को पचोर से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी की गई 75 हजार रुपये कीमती बाइक जब्त की। पुलिस मामले में आरोपित से पूछताछ कर रही है और भी खुलासा होने की संभावना जताई गई है। थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने शनिवार को बताया कि 9 अक्टूबर को ग्राम ढ़ावला निवासी 29 वर्षीय गोविंद पुत्र बद्रीसिंह राजपूत ने शिकायर्त दर्ज कराई कि 8 अक्टूबर की रात अज्ञात बदमाश घर के सामने से बाइक क्रमांक एमपी 38 एमसी 3770 चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत 75 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर पचोर से संदेही अंतरसिंह पुत्र रघुवीरसिंह राजपूत निवासी मुंडलाबारोद को पकड़ा और उसके कब्जे से चोरी गई बाइक जब्त की, जिसकी कीमत 75 हजार रुपए है। पूछताछ पर आरोपित ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एएसआई मांगीलाल शिवहरे, आर.कपिल अटारिया, सुनील,दुष्यंत जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
You may also like
W,W,W,W,W: Kuldeep Yadav ने दिल्ली में पंजा खोलकर रचा इतिहास, Johnny Wardle के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
हॉस्टल के अंदर पेट्रोल बम फोड़े, फिर नाचने लगे… मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से Video वायरल
'स्वदेशी अपनाओ' के संकल्प के साथ रांची में आयोजित हुआ मैराथन, तिरंगा लेकर दौड़े हजारों लोग
एफपीओ से जुड़े 52 लाख से ज्यादा किसान, बेहतर दाम पाने में मिल रही मदद : शिवराज सिंह चौहान (आईएएनएस साक्षात्कार)
तेजस्वी और राहुल गांधी की मुलाकात से सुलझ जाएगा सीट बंटवारे का मुद्दा: इमरान मसूद