Next Story
Newszop

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जेल में जाकर फोटो खिंचवाई,डीजी जेल से शिकायत

Send Push
image

लखनऊ। रिटायर्ड आईपीएस आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजी जेल, उत्तर प्रदेश को भाजपा नेताओं द्वारा यूपी की जेलों में फोटोग्राफ लेकर उन्हें सार्वजनिक किए जाने के संबंध में शिकायत भेज कर जांच और कार्यवाही की मांग की है।

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि यूपी की जेलों में किसी भी प्रकार के कैमरा ले जाना और फोटोग्राफी करना पूरी तरह से मना है। इसके विपरीत भाजपा के कई नेता विभिन्न जिलों में जाकर फोटोग्राफी करके उसे सार्वजनिक करते हैं। पिछले दिनों महिला आयोग सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या द्वारा आजमगढ़ में जेल के अंदर की फोटो सार्वजनिक किए जाने के संबंध में उन्होंने शिकायत की थी, किंतु उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कल लखनऊ जेल में जाकर महिला बैरेक के फोटो लेकर उन्हें सार्वजनिक किया। अमिताभ ठाकुर ने डीजी जेल से इन प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए समुचित कार्रवाई करने और भविष्य में इस प्रकार की स्थिति को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को कठोर निर्देश दिए जाने की मांग की है।

Loving Newspoint? Download the app now