पूर्वी चंपारण। जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में शुक्रवार की देर रात आग से झुलस कर एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका धीरज दूबे की पत्नी रागिनी देवी (30) है। रागिनी, गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मंगुरांहा गांव निवासी सूर्यदेव मिश्रा की पुत्री थीं। उनका विवाह 2014 में हुआ था और उनके दो पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद रागिनी छत पर बने किचन में गईं और आग लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहाड़पुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। हालांकि, मृतका के भाई प्रेम कुमार ने पति धीरज दुबे, ससुर हरेन्द्र दुबे, सास निशा देवी, तथा अन्य ससुराल पक्ष के सदस्यों पर षड्यंत्रपूर्वक हत्या कर जलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शादी के कुछ साल बाद से ही रागिनी को प्रताड़ित किया जाता था। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है।
You may also like
सफेद बालों से हैं परेशान? बिना डाई नेचुरलˈ तरीके से करें काला बस सरसों के तेल में मिला दें ये चीज
गर्भधारण नहीं हो रहा तो आप इस पोस्टˈ को पढने से ना चूके और शेयर ज़रूर करें ताकि और लोग भी फायदा उठा सकें
बिहार का मौसम 11 अगस्त: मुजफ्फरपुर-वैशाली सहित इन 22 जिलों में आज होगी बारिश, जानें अपने जिले का वेदर अपडेट
आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला.ˈ जान गए तो बन जायेंगे 2 करोड़ के मालिक
सहेली के प्यार में औरत से बना मर्दˈ लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़ माथा पीट रहे दोनों