नागाैर। डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं क्षेत्र के निंबी जोधा बाईपास पर शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। सालासर से बाड़मेर के पचपदरा जा रही एक मिनी बस और सामने से आ रही स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही लाडनूं डीएसपी विक्की नागपाल, निंबी जोधा थानाधिकारी रामेश्वर लाल और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने घायलों को 108 व टोल एम्बुलेंस की मदद से निंबी जोधा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल रैफर किया गया।
थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे मिनी बस ड्राइवर ने सड़क पर आई भैंस को बचाने के लिए गाड़ी को साइड में उतारा। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से जोरदार भिड़ंत हो गई स्कार्पियो में सवार दो लोगों को एयरबैग खुलने की वजह से गंभीर चोट नहीं आई। वहीं मिनी बस में सवार उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले 10 मजदूर घायल हो गए, जो बाड़मेर रिफाइनरी में काम करते हैं। सभी घायलों को सामान्य उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
You may also like
Bihar : मुजफ्फरपुर मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, मृत वोटर फिर हुए जीवित
ये वो दवाई है जिसे दिन में सिर्फ़ 4 चम्मचˈ लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
घर की तिजोरी में कैश रखने को लेकर भी तयˈ हुई लिमिट जान लें आयकर विभाग के नियम
Cinema Ka Flashback: जब एक महिला ने खुद को बताया राजेश खन्ना की 'सीक्रेट' पत्नी, 'आशीर्वाद' बंगले में शादी का किया था सनसनीखेज दावा
जनधन अकाउंट की री-केवाईसी करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी? 30 सितंबर आखिरी तारीख, RBI का है फैसला