दमोह : जिले के खमरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बड़े भाई की छोटे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, बिहारी पटेल और उसके छोटे भाई वीरेंद्र के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था.दरअसल, सोमवार सुबह बिहारी पटेल अपने खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनके छोटे भाई वीरेंद्र ने बंदूक से सीधा फायर किया. गोली सीधे बिहारी पटेल के सीने में लगी. गंभीर रूप से घायल बिहारी को तुरंत परिजनों ने दमोह सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बंदूक लिए हुए और फायर करते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच के तहत टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा कर रही है. हत्या के पीछे जमीनी विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है. दमोह जिले में यह घटना एक बार फिर भाई-भाई के बीच चल रहे विवादों के हिंसक रूप को सामने लाती है और इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.
You may also like
दुनिया भर में हिंदू धर्म का` होगा 'राज', रूस भी करेगा प्रचार, पाकिस्तान का युद्ध में होगा सत्यानाश…!
पति और जेठ को लुढ़का कर` आई हूं लाश उठवा लो. हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला पुलिस भी रह गई सन्न
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर एकात्म मानववाद की प्रेरणा से ओत-प्रोत गोष्ठी संपन्न
भारतीय सेना ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में रेजांग लॉ के युद्ध में अभूतपूर्व वीरता व साहस का परिचय दिया : डॉ. मनोज कुमार
दीनदयाल के भारतीय राष्ट्रवाद और मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से भारत स्वदेशी से बन रहा आत्मनिर्भर : शंकर लाल लोधी