उत्तरकाशी। जनपद मोरी तहसील अन्तर्गत पावली भूटाणू मोटर मार्ग पर शनिवार रात्रि एक वाहन हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक संख्या-यू.के.- 07 टी.वी.-8148जो पावली से भूटाणू वापसी के दरम्यान पावली भूटाणू के बीच में उक्त वाहन अचानक अनियंत्रित होकर उपरी पहाड़ी पर टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में चालक सहित कुल 04 लोग सवार थे। सूचना पर पुलिस, एनसीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को रेस्क्यू किया और 108 माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जिसमें तीन घायल व्यक्ति की हालत सामान्य है। पीएचसी त्यूनी अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। घायल व्यक्ति: देशदेवी पत्नी विजयपाल (48) निवासी-ग्राम भूटाणू मोरी,जयपाल पुत्र कृपाल सिंह (28) निवासी ग्राम पावली, गोरी,सनी पुत्र माहनलाल (25) निवासी ग्राम मैज्याणी,मोरी, मुकेश घायल वाहन चालक।
You may also like
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान चार विकेट के नुकसान पर 100 रन पार, मजबूत स्थिति में भारत
अब पटना में चलेगी मेट्रो, सीएम नीतीश सोमवार को दिखाएंगे हरी झंडी
महिला विश्व कप: मुनीबा अली को रन आउट दिए जाने के तरीके पर पाकिस्तान की कप्तान ने उठाए सवाल
उत्तरकाशी: तांबाखानी सुरंग मार्ग पर डंप हो रहा शहर का कचरा, स्थानीय लोग नाराज
चीनी विदेश मंत्री वांग यी इटली और स्विट्जरलैंज की यात्रा करेंगे