पटना। बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपुरा और यादवपुर गांव के बीच मही नदी पर पुल निर्माण का काम लंबे समय से अधर में लटका है। लोगों को आवाजाही के लिए चचरी पुल पर निर्भर रहना पड़ता है। यही चचरी पुल शनिवार को तीन बच्चों की जिंदगी लील गया। हादसे में दो भाई-बहन समेत कुल तीन बच्चों की मौत हुई है। मृतकों में लगनपुरा गांव निवासी मंसूर अली की 13 वर्षीय पुत्री शगुफ्ता खातून, 12 वर्षीय नूर आलम और नसीम अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री शायरा बानो शामिल हैं। तीनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद चॉकलेट खरीदने के लिए चचरी पुल पार कर रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक बच्चे पुल पार करते समय फिसल गए और गहरे पानी में गिर गए। एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों डूब गए ग्रामीणों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी हरेराम कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
You may also like
एससीओ समिट से पहले बोले पुतिन, 'सबसे बेहतर दौर में रूस-चीन संबंध, ब्रिक्स को मजबूत करने पर कर रहे काम'
कॉमेडियन समाय रैना का 'स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड' शो: मुंबई में शानदार प्रदर्शन
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करना भाजपा विधायक के भाई को पड़ा महंगा
Axar Patel को लग सकता है बड़ा झटका, IPL 2026 में छीनी जा सकती है Delhi Capitals की कप्तानी
भारत, चीन, रूस... क्या ट्रंप के टैरिफ को टक्कर दे पाएगी यह तिकड़ी? जानें अमेरिका के मुकाबले कितने मजबूत हैं ये तीनों देश