Next Story
Newszop

Mumbai: उत्तर भारतीय संघ ने किया शहीदों के परिजनों का सम्मान!

Send Push
image

मुंबई। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांद्रा-पूर्व स्थित उत्तर भारतीय संघ भवन में देश भक्ति गीतों की गूंज के बीच देश की एकता और आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के परिजनों को संघ के अध्यक्ष संतोष आर.एन सिंह की तरफ से एक-एक लाख रुपए की सम्मान निधि का चेक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता, बाबू आरएन सिंह और स्व. बांकेराम तिवारी की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर की गई। इसके बाद भारत माता की जय के गगनभेदी नारे और देशभक्ति गीतों से पूरा हाल गूंज उठा, जिसने उपस्थित लोगों में जोश और गर्व भर दिया।

इस अवसर पर जिन शहीद परिवारों का सम्मान किया गया, उनमें बांग्लादेश युद्ध में शहीद लांस नायक शांताराम मोरे की पत्नी उज्जवला मोरे, पठानकोट हमले में शहीद हवलदार सूर्यकांत तेलंगे की पत्नी मनीषा तेलंगे, कुपवाड़ा में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद कैप्टन विष्णु गोरे की माता अनुराधा गोरे, पुलवामा में शहीद मेजर यशिन रमेश आचार्य की माता ग्रेस रमेश आचार्य, शहीद अग्निवीर मुरली श्रीराम नाईक की माता ज्योतिबाई नाईक का समावेश रहा।

समारोह के प्रमुख आयोजक और उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को यह जानना जरूरी है कि स्वतंत्रता हमें यूं ही नहीं मिली, बल्कि अनगिनत बलिदानों और साहस की कीमत पर मिली है। हमारा कर्तव्य है कि शहीदों की अमर गाथा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाते रहें।

कार्यक्रम में शारदा प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री नसीम खान, पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, भाजपा विधायक राजहंस सिंह, उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह, मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, आरयू सिंह, अवनीश सिंह, डॉ. राधेश्याम तिवारी, संजय सिंह, गीता सिंह, अजय कुमार सिंह, डॉ. किशोर सिंह, देवेंद्र तिवारी सहित उत्तर भारतीय संघ की कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया।

Loving Newspoint? Download the app now