जयपुर । राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। आज (रविवार) से राज्यभर में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने पांच और छह अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बंगाल की खाड़ी में बने नए मौसमी सिस्टम के असर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बरसात की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, यह प्रणाली आठ अक्टूबर तक सक्रिय रहेगी।
शनिवार को भी उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, झालावाड़, सिरोही, जालोर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बीते 24 घंटे में चित्तौड़गढ़ के कपासन में 33 मिमी, बाड़मेर के धोरीमन्ना में 21 मिमी, जबकि उदयपुर में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पांच और छह अक्टूबर को पूरे राज्य में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी और कई इलाकों में ओले गिरने की संभावना है।
राजधानी जयपुर में रविवार सुबह धूप खिली रही, लेकिन हल्की हवाओं के कारण मौसम सुहावना बना रहा। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने और बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी जयपुर के अनुसार, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर संभागों और शेखावाटी क्षेत्र में अगले 48 घंटे तक तेज बारिश के आसार हैं। वहीं सीकर, श्रीगंगानगर और भरतपुर जिलों में भी बरसात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने किसानों, यात्रियों और शहरी निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। खेतों में कटाई या खुले में रखी उपज को ढकने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।
आठ अक्टूबर तक बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहेगा, जिसके बाद तापमान में गिरावट आने और सर्दी की दस्तक पड़ने की संभावना जताई गई है।
You may also like
एक दशक में कैसे 11 गुना बढ़ गए भारत के मेडल? वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐसे सुपर पावर बन गया देश
विक्रय करार से किसी को जमीन का स्वामित्व नहीं मिलता : हाईकोर्ट
नहाती नहीं है बीवी आती है बदबू,` मैडम मुझे दिला दीजिए तलाक़, कोर्ट पर शख्स ने दी अर्जी
कहीं भी कभी भी आ जाती है` गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका
जॉब एप्लीकेंट ने भेजा हाफ प्रिंटेड` रिज्यूमे,` लिखा- पूरी योग्यता जाननी है तो दो नौकरी