धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के इंडोरामा सेक्टर-3 स्थित लुब्रिकेंट आॅयल बनाने वाली शिवम इंडस्ट्रीज कंपनी में बुधवार देर रात लगी भीषण आग में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। गुरुवार को आग पूरी तरह बुझने के बाद जब फैक्टरी परिसर में जांच की गई, तो आयल टैंकर के अंदर दो कंकाल मिले।
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फैक्टरी के ही कर्मचारी थे, जो आग की लपटों में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार शिवम इंडस्ट्रीज में बुधवार रात करीब 8 बजे आग लगी। यह आग कंपनी के लुब्रिकेंट आॅयल टैंकर में लगी थी। वहां एक और टैंकर खड़ा था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। करीब 6 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान जले हुए टैंकर के नीचे दो मानव कंकाल दबे मिले। बचाव दल ने मशीनों की मदद से टैंकर के नीचे से कंकालों को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कर्मचारियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
You may also like

हिम्मत हो तो शेर जैसी, भैंसों के झुंड में घुसकर 'जंगल के राजा' ने किया शिकार, हैरान कर देगा वीडियो

सुन्दर स्लिमˈ दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं﹒

MMS लीकˈ होने की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल﹒

चूहों कीˈ फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर रख दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब﹒

माता हारी: जासूसी की दुनिया की एक अद्वितीय महिला




