
हरिद्वार। बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी दी। जिससे व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड खुर्द उर्फ नागल निवासी इकराम उम्र 40 वर्ष देर रात मेहवड पुल से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह मेहवड के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया।
सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
पटना में मुनमुन दत्ता को मिला ढेर सारा प्यार, भावुक हुईं एक्ट्रेस
ईडी ने रंजीत ऑटोमोबाइल्स के खिलाफ अभियोजन शिकायत दायर की तो अदालत ने लिया संज्ञान
खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए : पप्पू यादव
महाराष्ट्र में बाढ़ से परेशान किसानों को तत्काल राहत की जरूरत : अमोल कोल्हे
ट्रंप का एक और टैरिफ बम, अब विदेशी फिल्मों पर लगाया 100% टैक्स, बोले- हमारी इंडस्ट्री को चुरा लिया