
राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम लसुल्डियाहाजी में स्वयं के खेत पर सोयाबीन की फसल निकालने के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में परिजन उसे नरसिंहगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाना कुरावर के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लसुल्डियाहाजी निवासी राजेश (45) पुत्र बद्रीप्रसाद नागर स्वयं के खेत पर थ्रेसर मशीन से सोयाबीन की फसल निकाल रहा था, तभी वह मशीन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
बाजू के कमरे से आ` रही थी अजीब आवाज, माता-पिता ने झांका तो नजारा देख उड़ गए तोते
10 दिनों तक चीनी बिल्कुल न लेने पर शरीर पर पड़ता है यह असर
पुराने ज़माने में राजा-महाराजा यह` खा कर बढ़ाते थे अपनी पौरुष शक्ति
एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में "2025 में 225 और फिर से नीतीश" का गूंजा नारा
विष्णु नागर का व्यंग्यः यह इक्कीसवीं सदी का चोर है, चोरों का चोर है, उनका सिरमौर है!