भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के पालड़ी गांव स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में रखा बड़ी मात्रा में माल जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बावजूद इसके, तेज हवा के कारण आग फैलती चली गई। ग्रामीण भी फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में अरविंद अजमेर की गत्ता फैक्ट्री में हुआ। फैक्ट्री से धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आग के चलते आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
You may also like
आचार्य चाणक्य के अनुसार पत्नी के 3 महत्वपूर्ण गुण
8 साल का बच्चा लिफ्ट में 3 घंटे फंसा, डरने के बजाय किया होमवर्क
सीएम योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देते हुए महाकुंभ पर विपक्ष को किया जवाब
बाजी राउत: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे युवा शहीद की कहानी
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर लेफ़्ट की जीत, एबीवीपी के खाते में संयुक्त सचिव का पद