
डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के डेहरी रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह स्थानीय पेट्रोल पंप के समीप ट्रक एवं ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक समेत समेत तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है । जिसका इलाज स्थानीय पीएससी में करने के बाद उसकी चिंताजनक स्थिति में डाक्टरो ने सासाराम के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस के अनुसार मृतक तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडीया गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र व आटो चालक 30 वर्षीय चितरंजन यादव अपनी बहन, भगिना, भगिना को औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना के बकतोआ गांव से लेकर आपने गांव आ रहा था l
दुर्घटना में टेम्पू चालक चितरंजन, भांजा आयुष कुमार 10 बर्ष तथा भगिनी सोनाक्षी कुमारी 8 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।घटना में बुरी तरह घायल बहन सुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया हैl घायल बलवंत यादव की पत्नी बताई जा रही है lघटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है l मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत्कों के शव को अपने कब्जे में लें लिया हैl ट्रक को जब्त कर लिया है।
You may also like
सुल्तानपुर वालों की बदल जाएगी किस्मत! एक्सप्रेसवे के किनारे बनेगा बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, सरकार ने खरीदी जमीन
ट्रंप ने गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए 20 सूत्रीय शांति योजना की घोषणा की
UP में आज मौसम के दो रंग: कहीं छाए रहेंगे बादल, तो कहीं होगी झमाझम बारिश
झारखंड वालों, सावधान! मानसून जाते-जाते दिखाएगा अपना रौद्र रूप, भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी
Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम, आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जयपुर में बूंदा बांदी का दौर