जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में स्थित भाजपा कार्यालय के पास सोमवार देर रात कुत्ते से टकराकर बाइक गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जांच में सामने आया कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था और हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण कर रही है। पुलिस के अनुसार 22 गोदाम मस्जिद के पीछे सी स्कीम निवासी 48 वर्षीय शेख मोहम्मद सलीम अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। वह रात को अपने घर से चौमूं हाउस कोई सामान लेने जा रहा था। जहां भाजपा कार्यालय के पास उसकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया। कुत्ता से टकराकर उसकी बाइक गिर गई। सलीम सड़क पर सिर के बल गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृग इत्तला पर थाना पुलिस एसएमएस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दी। जांच अधिकारी एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि शेख मोहम्मद बाइक लेकर बाजार जा रहा था अचानक सामने आए कुत्ते से टकराकर उसकी बाइक गिर गई। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। अगर उसने हेलमेट पहना होता तो उसके सिर में गंभीर चोट नहीं आती। ऐसे में आमजन को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरुर पहनना चाहिए।
You may also like
भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर', पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकनों को किया तबाह
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अरबपतियों को गरीब दिखाया
हलवा सेरेमनी: बजट 2025 की तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा
राजस्थान के माता सुखदेवी मंदिर की अनोखी विशेषताएँ
Army Agniveer Bharti 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी