महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार को तडके एक कार और एक ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
इस घटना की छानबीन मलकापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आज तडके भुसावल से मलकापुर की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार चालक साजिद अजीज बागवान और 3 महिलाओं समेत कुल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीनों मृतक महिलाओं की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायलों में संतोष तेजराव महाले (40), पंकज दिलीप गोपाल (22), दीपिका विश्वास (30) और टीना अजय पाटिल (45) के रुप में की गई है। एक घायल महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसकी सूचना मिलते ही एमआईडीसी के पुलिस निरीक्षक हेमराज कोली और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुँची। मलकापुर एमआईडीसी पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
You may also like
नितिन गडकरी का इथेनॉल विवाद पर बयान: मैं दलाल नहीं, हर महीने 200 करोड़ कमाता हूं
Rajasthan weather update: आज आठ जिलों में बारिश होने का है अलर्ट, 22 तक ऐसा रहेगा मौसम
₹12 लाख कमाई पर नेहरू वसूलते थे ₹10 लाख तो इंदिरा गाँधी ने 97.5% लगाया था कर, मोदी सरकार ने 'टैक्स टेरर' खत्म कर आम आदमी की बदली जिंदगी!
25 वर्ष से बिना स्कूल जाए Salary ले रहे शिक्षक दंपती…ऐसे हुआ खुलासा, अब होगी इतने करोड़ की तगड़ी वसूली!
राजस्थान में ठगी का बड़ा खुलासा, 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार