
मुंबई । ठाणे में महात्मा फुले मंडई स्थित मसाला बाजार में सात मसाला चक्कियों को ठाणे नगर निगम द्वारा आज ताला लगा कर सील कर दिया गया है। स्थानीय नागरिकों और बाजार के लोगों ने शिकायत की थी कि इन मिलों में लगी बड़ी-बड़ी मशीनों के कारण बहुत अधिक शोर गुल होने के कारण ध्वनि प्रदूषण हो रहा है।
स्थानीय लोगों की शिकायतों पर गौर करते हुए हुए मनपा आयुक्त सौरभ राव ने नगर निगम अधिकारियों को भौतिक निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। तदनुसार, मंडल उपायुक्त शंकर पटोले, मुख्य पर्यावरण अधिकारी मनीषा प्रधान, सहायक आयुक्त (रियल एस्टेट विभाग) राजेश सोनवणे और नोपाड़ा के सहायक आयुक्त सोपान भैक ने इन मसाला मिलों का निरीक्षण किया।
चूंकि इन मिलों में बड़ी मशीनें होती हैं, इसलिए इन्हें आम बाजारों के बजाय औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित किया जाना चाहिए। ये मशीनें बहुत अधिक ध्वनि प्रदूषण पैदा कर रही थीं। यहां लगभग 100 डेसिबल तक का शोर स्तर दर्ज किया गया। इन्हें मार्च 2025 में ध्वनि प्रदूषण के संबंध में भी नोटिस जारी किया गया था। फिर भी ये मिलें चलती रहीं। उपायुक्त शंकर पटोले ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण का पालन नहीं करने के कारण इन्हें सील कर दिया गया।
You may also like
यात्रियों की वो एक मांग, जो कभी नहीं मानतीं एयर होस्टेस! गलती से भी बोल दिया तो तुरंत कर देंगी मना 〥
धरती पर कभी रहते थे दैत्याकार लोग ! ये खोजे करती है इस और इशारा। 〥
Your Horoscope for May 3, 2025: What the Stars Say Today
हाशिम बाबा की हसीना निकली लेडी डॉन.. 1 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, लॉरेंस से निकला कनेक्शन 〥
पगड़ी उछलने पर भड़के राकेश टिकैत, नरेश टिकैत! बुलाई महापंचायत-हुआ ये बडा फैसला….