Next Story
Newszop

मुंबई में सरकारी नौकरी के नाम पर आठ लाख की ठगी, नकली पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार

Send Push
image

मुंबई। मुंबई में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट-6 ने नौकरी दिलाने के नाम पर हुए एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक नकली पुलिसकर्मी भी शामिल है। पुलिस ने यह कार्यवाई चेंबूर के माहुल स्थित महाडा कॉलोनी में रहने वाले एक शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराने पर की। शिकायत में कहा गया कि आरोपी विशाल अरुण कांबले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनके पति को इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान आरोपी ने किस्तों में कुल आठ लाख रुपये वसूले, लेकिन न तो नौकरी दी और न ही रकम वापस लौटाई।
इस ठगी में साहिल नितीन गायकवाड़ नाम का युवक बिचौलिये की भूमिका में था, जबकि पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड प्रकाश दिनकर भालेराव था, जो फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर और दस्तावेज तैयार करता था। पुलिस को तफ्तीश के दौरान जानकारी मिली कि मास्टरमाइंड प्रकाश भालेराव चुनाभट्टी के सुमन नगर इलाके में आने वाला है। सूचना मिलने के बाद यूनिट इंचार्ज भरत घोणे ने एक टीम बनाई और उस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोप साबित होने पर उसे औपचारिक रूप से हिरासत में लिया गया और अदालत में पेश किया गया।
क्राइम ब्रांच ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इन आरोपियों द्वारा दिए गए फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर या नौकरी के दस्तावेज मिले हों, तो तुरंत क्राइम ब्रांच यूनिट-6 से संपर्क कर सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now